2 मांह बाद होना थी बेटी की शादी
परिजनों पर टूट दुख का पहाड़
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
गरीबों के लिए शासन की अनेकों योजनाएं संचालित हैं बावजूद इसके अपने परिवार का सही से पालन पोषण करने के लिए लोग एक शहर से दूसरे शहर काम करने के लिए जाते हैं । रायसेन जिले के गैरतगंज से बेगमगंज आए एक ऐसे ही मजदूर की काम करते समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथ काम कर रहे मजदूर और मकान मालिक सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग काम कर जांच में लिया है और शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि गैरतगंज निवासी लाल मियां और उर्फ लल्लू खां उम्र करीब 40 साल अपने साथी मजदूरों के साथ गैरतगंज से बेगमगंज के अयोध्या नगर में विद्या बाई रैकवार के घर प्लास्टर का काम करने के लिए मजदूरी पर आए थे सुबह करीब 11:30 बजे प्लास्टर का माल बनाते समय अचानक उल्टी होने के साथ घबराहट शुरू हुई मामूली से सीने में दर्द हुआ तब उन्हें तत्काल से सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं एक बेटी की दो माह बाद शादी होना बताया गया है अचानक मौत हो जाने से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। एक पत्रकार द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी को मामले की जानकारी देने पर उन्होंने नगर पालिका के शव वाहन से मृतक के शव को गैरतगंज भिजवाया है। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।