लगाती हे छेड़छाड़ का आरोप,फिर जेब से निकलती हे पैसे
बदनामी के डर और महिलाओ के खौफ के चलते नहीं जाते थाने
शराब के नशे में धुत रहती हे महिलाएं
रायसेन। राजधानी भोपाल से सते रायसेन जिले के ओद्योगिक शहर मण्डीदीप में एक बार फिर महिला गैंगहुई ऐक्टिव हुई हे।।लूटमार करने के लिए राहगीरों से पता पूंछने के बहाने रोकती हे फिर छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगती हे। बदसलूकी और मारपीट करने के बाद जेब में रखे पैसे छीन ले लेती है।सभी महिलाये राहगीरों से एक साथ बदसलुकी करती है ।हमेशा लूटमार करने वाली गैंग की महिलाये नशे में धुत रहती है।

लूटमार करने बाली महिलाओ की चपेट में आम आदमी आ रहे है। बदनामी के दर से सीधे साधे लोग पुलिस को शिकायत नही करते।एक राहगीर से फिर मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ हे। दो माह पहले भी इसी तरह महिला गैंग की सदस्यों ने कई युवकों के साथ मारपीट की थी।