शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहे हैं – उप मुख्यमंत्री
रीवा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा अब सेरेमोनियल हो गया है। यहां महानगरों की तर्ज पर बड़े-बड़े आयोजन होने लगे हैं। जिसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के ख्यातिलब्ध जन अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। श्री शुक्ल सेंट्रल एकेडमी ग्रुप आफ स्कूल्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में सभी कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की गुणवत्ता से उन्नति के शिखर को छुआ जा सकता है। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी तथा उनसे अपेक्षा की कि वे अपने विद्यालय व रीवा का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर गुढ़ विधायक श्री नागेंद्र सिंह, मनगवां विधायक इंजी. नरेंद्र प्रजापति, विद्यालय के स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र तथा अभिभावक उपस्थित रहे।