भोपाल । दसवां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 दिनांक 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खजुराहो में होने जा रहा है। फिल्म अभिनेत्री एवं फेस्टिवल की सह आयोजिका सुष्मिता मुखर्जी, फिल्म अभिनेता आरिफ शहडोली एवं जगमोहन जोशी की अनुशंसा पर फेस्टिवल के आयोजक फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला जी ने , निर्देशक रंगकर्मी, अभिनेता सुनील सोन्हिया को इस वर्ष भी पुनः फिल्म प्रभारी बनाया है जो भी फिल्ममेकर अपनी शॉर्ट फिल्म इस फेस्टिवल में भेजना चाहते हैं वो 25 नवंबर तक अपनी फिल्म की जानकारी निम्न फॉर्मेट में भरकर सुनील सोन्हिया को प्रेषित कर सकते हैं चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग फेस्टिवल में की जाएगी।
फिल्म का नाम,
फिल्म का पोस्टर,
फिल्म का सारांश, निर्देशक,
निर्माता,
सम्पर्क सूत्र,
समय अवधि,
फिल्म की लिंक
ये सभी जानकारी आप sunilsonhiya@gmail.com पर भेज सकते हैं अथवा what- sapp number 9981637699 पर भी शेयर कर सकते है
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861