मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है। बाबा सदैव हारे हुए व्यक्ति की मनोकामना पूरी करते हैं। दीवानगंज, अंबाडी, सेमरा से हर साल हजारों भक्त राजस्थान के सीकर में बाबा श्याम के मंदिर खाटू जाते हैं।
बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मंगलवार को फैक्ट्री चौराहे दीवानगंज पर खाटू श्याम समिति द्वारा बड़े धूमधाम से भक्तों ने मनाया। हर साल इस दिन उनके भक्त बड़े धूम-धाम से जन्म मनाते हैं। बाबा श्याम का जन्मदिन प्रतिवर्ष ग्यारस (एकादशी) को मनाया जाता है। इस दिन का उनके भक्त पूरी साल बेसब्री से इंतजार करते हैं।
बाबा श्याम को सजाने के उपरांत, उन्हें मिश्री मावे का भोग अर्पित किया जाता है और इसके बाद केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाता है। फैक्ट्री चौराहा दीवानगंज पर मंगलवार खाटू श्याम बाबा को 11 प्रकार की मिठाइयों के भोग सहित 11 केक बच्चों द्वारा कटवाए गए। आरती के पश्चात भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर आने जाने वाले वाहन चालकों को प्रसाद वितरण किया गया।