– पकड़े गए दोनों आरोपियों के खाते में हुए थे रूपये ट्रांसफर
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और इसकी कोलारस बैंक शाखा में हुए 100 करोड रुपए के बैंक घोटाले के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो सह आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम धनसिंह पुत्र तेज सिंह यादव और रीना पत्नी संतोष यादव निवासी शिवगिरी मंदिर के पास रिछरा फाटक दतिया बताए हैं। पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के बैंक खातों में घोटाला करने वाले मुख्य आरोपी के द्वारा इनके खातों में 25-25 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी इसलिए दोनों आरोपियों को इस मामले में सहआरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने बताया है कि इस बैंक घोटाले के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपी धन सिंह व रीना यादव के खातों में 25-25 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। इस कोलारस बैंक शाखा में एक चपरासी को कैशियर की भूमिका देते हुए यह घोटाला हुआ था। जिसमें मुख्य आरोपी कैशियर राकेश पाराशर इस समय जेल में है। तीन साल पहले कोलारस शाखा से चपरासी राकेश पाराशर ने कैशियर के इंचार्ज में रहते हुए करीब 100 करोड़ रु. के गबन को अंजाम दिया था। इस कैशियर ने अपने परिजनों से लेकर नौकर और करैरा के कालीपहाड़ी निवासी महिला मित्र पिंकी यादव सहित उसके परिजनों को गबन की राशि ट्रांसफर कर दी। मुख्य आरोपी की महिला पिंकी यादव को भी पुलिस ने पूर्व में पकड़ा था। अब यह दो आरोपी धनसिंह और रीना यादव पकड़े गए हैं वह पिंकी के पिता व बहन है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया यहां से धनसिंह यादव व रानी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक और कोलारस बैंक शाखा में करीब 3 साल पहले यह घोटाला हुआ था जिसमें 100 करोड रुपए का घोटाला हुआ। बैंक के 100 करोड रुपए तक की राशि गलत तरीके से निकाली गई।