तारकेश्वर शर्मा
छिंदवाड़ा जिले के सारसवाड़ा में एक अधेड़ व्यक्ति ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था। दरअसल दो दिन पहले शराबी व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने घर में आग लगा दी थी, जिसके चलते उसकी पत्नी पति के रोज-रोज शराब पीने से तंग आकर अपने मायके चली गई। पत्नी के मायके जाने से स्वरुप धुर्वे (उम्र 50 साल) नाराज था, उसने उदास होकर मौत को गले लगा लिया। मृतक आदतन शराबी था और आये दिन अपनी पत्नी से झगड़ा करता था।आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।