अनुराग शर्मा सीहोर
जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। 18 अक्टूबर से नामांकन फार्म जमा हुए थे, जो 25 अक्टूबर तक चले। इधर 28 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की गई, जिसमें 2 उम्मीदवारों के नामांकन विधिमान्य नहीं पाए गए।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के अनुसार बुदनी विधानसभा में जमा किए गए नामांकन में से 23 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए, जबकि 2 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य नहीं पाए गए। सिंह के अनुसार उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है, जबकि 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को परिणाम आएंगे।
प्रचार में जुटे प्रत्याशी
गौरतलब है कि जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल पर विश्वास जताया है, इधर सपा से अर्जुन आर्य मैदान में है, जबकि अन्य दावेदारों ने भी नामांकन जमा किए हैं। हालांकि 30 अक्टूबर के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि कौन-कौन मैंदान हैं। इधर फिलहाल प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।