अनुराग शर्मा सीहोर
जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में नामांकन जमा करने का सिलसिला जारी है। 18 अक्टूबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है। एक दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार राजकुमार पटेल ने अपना नामांकन जमा कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस ने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। हर देखने वाला यही कहता नजर आया कि 17 साल बाद कांग्रेस ने ऐसा जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इधर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव अपना नामांकन जमा करेंगे।

बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के नामांकन जमा कराने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। बुदनी विधानसभा के राजनीतिक गलियारों में कल से दिन यह चर्चा हो रही कि कांग्रेस ने तो अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा दिया, अब देखते है बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन कैसा होता है?
13 नवंबर को होता मतदान
गौरवतल है कि जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया जारी है। नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन है, इसके बाद 30 अक्टूबर तक नामांकन निकाले जा सकेंगे, वहीं 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम आ जाएंगे।