अनुराग शर्मा सीहोर
बुदनी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। 25 अक्टूबर नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है। इसी कड़ी में 24 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल अपना नामांकन फार्म जा करेंगे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 25 अक्टूबर को नामांकन जमा करेंगे।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल कल 24 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बुधनी में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस की सभी विंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेरूंदा, रेहटी, गोपालपुर, शाहगंज, बुदनी, लाडक़ुई, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, एससी-एसटी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, समस्त मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से नामांकन रैली में शामिल होने की बात कही है।
भार्गव 25 को करेंगे नामांकन जमा
इधर बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव 25 अक्टूबर को अपना नामांकन जमा करेंगे। भार्गव के नामांकन जमा करने के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अनेक नेता शामिल होंगे। दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन रैली भी निकाली जाएगी।