अनुराग शर्मा सीहोर
जिले की बुदनी विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव अब बदलते मौसम की भांति ही सरगर्म होते जा रहे हैं। टिकट वितरण के बाद अन्य नेताओं में आक्रोश भी देखा जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज बुदनी विधानसभा के भैरुंदा में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत व पूर्व मंडी अध्यक्ष रेहटी आशाराम यादव के संयुक्त समर्थकों द्वारा आज चुनाव संबंधी एक बैठक बुलाई है। बैठक आज 22 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे सर्व मंगलम पैलेस भैरुंदा में रखी गई है। इस बैठक में लिए जाने वाले निर्णय के बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी।