विदिशा। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के मार्गदर्शन में एवं प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन विदिशा के सहयोग से पेंशनर मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ ही मंचासीन पदाधिकारीयों का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमाला से स्वागत के साथ किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पेंशनर नेता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी का सम्मान एसबीआई बैंक के भोपाल से आये पेंशनर टीम अधिकारियों द्वारा गुलदस्ता, श्रीफल एवं शाल से सम्मानित किया गया। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन विदिशा अध्यक्ष ओ पी चतुर्वेदी का भी विशिष्ट सम्मान मोमेंटो के साथ शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से किया गया।सभा में उपस्थित सभी पेंशनर्स साथियों का सम्मान शाल, श्रीफल, पुष्पमाला से किया गया। यह सम्मान भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बेहेरा एवं उनके बैंक पदाधिकारीयों द्वारा किया गया।
भोपाल से पधारे पेंशनर्स टीम पदाधिकारीयों द्वारा पेंशनर जगदीश प्रसाद सोनी एवं अन्य पेंशनर्स की समस्याओं का तुरंत समाधान किया गया। जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की। अधिकारियों ने उन्हें साइबर सुरक्षा, रोकथाम एवं होने वाली धोखाधड़ी से बचाव के तरीके भी बताएं। अपने पेंशनर्स को 75 वर्ष की आयु तक मिलने वाले ऋण संबंधी जानकारी बहुत ही सहज सरल तरीके से प्रदान की। लीविंग सर्टिफिकेट की जानकारी भी आपने प्रदान की। वरिष्ठ पेंशनर्स नेता एवं लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने कहा की लीविंग सर्टिफिकेट की जानकारी एवं अन्य जानकारियां समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल एवं व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा या टेस्ट मैसेज के द्वारा बैंक द्वारा दी जाए तो अति उत्तम होगा।