राजीव गुजराती :: पार्षद से जिला कांग्रेस अध्यक्ष तक का सफर,लगातार सक्रियता और सहजता ने पहुंचाया इस मुकाम पर
अनुराग शर्मा सीहोर
जिले में अब से पांच महीने पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. बलवीर तोमर के स्थान पर युवा नेता राजीव गुजराती को जिलाध्यक्ष बनाया है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद से ही राजीव गुजराती सक्रिय हैं और जिले भर में सत्ताधारी दल के खिलाफ धरना प्रदर्शन आंदोलन भी उनके नेतृत्व में सतत् जारी है। एक खास बात यह है कि मध्यप्रदेश के सभी 55 जिलों में से राजीव गुजराती एकमात्र ऐसे जिलाध्यक्ष हैं, जो नगर पालिका में पार्षद भी है। दरअसल, दो साल पहले हुए नगरीय निकाय चुनाव में राजीव गुजराती ने अपने रहवासी वार्ड को छोडक़र शहर के वार्ड क्रमांक 5 से चुनाव लड़ा था। रहवासी वार्ड न होने के बावजूद भी राजीव गुजराती ने वार्ड क्रमांक पांच से जीत दर्ज की थी। राजीव गुजराती वार्ड क्रमांक पांच में विकास कार्य कराने के साथ ही जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।