Let’s travel together.

गो हत्या के आरोप में महिला सहित एक व्यक्ति हिरासत में,दो आरोपित फरार

0 87

 

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन

बीती गुरुवार की रात में पुलिस को मुखबिर से गो हत्या की सूचना मिलने पर रात्रि में ही गो हत्या और तस्करी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया जबकि दो फरार आरोपित होने में सफल हो गए ।

एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया की रात्रि करीब 9:30 बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर किला मिडिल स्कूल काजी मोहल्ले में मतीन खान नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी करके गो मास के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है,।
दो आरोपित मौके मिलते ही फरार हो गए ।
यह लोग गौ हत्या के साथ गो मास की तस्करी में भी शामिल है।
फरार दो आरोपित की तलाश में पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने 6 टीमें गठित की है। इसमें चार लोग सम्मिलित पाए गए है। जिनमें असलम खान 45 साल एवं एक महिला शरवरी बेगम को गिरफ्तार किया गया जबकि मतीन खान और एक अन्य की पुलिस तलाश कर रही है ।घटना में आरोपितों पर एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी।

आरोपित असलम खान के ऊपर पूर्व में भी जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हुआ था। इनके विरुद्ध धारा नवीन बीएनएस 325,गो वंश 459, क्रूरता 111 ढा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्रकरण में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में बेगमगंज , सिलवानी , गैरतगंज , देहगांव , सुल्तानगंज बम्होरी थानों के पुलिस दल गठित कर रात्रि से ही कई जगह छापेमारी की गई । फरार आरोपितों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे का कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध में सम्मिलित किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा । उनके खिलाफ पशु क्रूरता , तस्करी सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज करने के साथ कठोरतम राष्ट्रीय सुरक्षा अध्यादेश के तहत भी कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस और वीर बाल दिवस को लेकर कार्यशाला आयोजित     |     रायसेन की रामलीला :: रानी के केकई ने राजा दशरथ से मांगे दो वरदान     |     श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन 23दिसंबर से 29दिसंबर तक     |     ग्राम पंचायत मडवाई के नोनाखेड़ी शमशान घाट का कायाकल्प ,ग्रामीणो ने जताया आभार     |     बकाया राशि को लेकर नगर परिषद ने शुरू किया विशेष वसूली अभियान     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक बने अश्वनी पटेल     |     प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811