रायसेन। रामचरितमानस महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 6 गावोई पुरा से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए माता मंदिर चौराहा पहुंची, जहां पर जय भोले जनकल्याण सेवा समिति द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा और महर्षि वाल्मीकि की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की और समाज की सुख समृद्धि की कामना की गई। वही शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति बच्चे नौजवान और समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर जय भोले जनकल्याण सेवा समिति के सचिव मनोज कुशवाहा द्वारा बाल्मिक समाज के जिला अध्यक्ष श्री विजय लोहट और शोभा यात्रा प्रमुख का तिलक माला और माता रानी की तस्वीर बैठकर सम्मान किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य और समाज जन उपस्थित रहे।