रायसेन।सर्व स्वर्णकार सोनी समाज द्वारा आज 17 अक्टूवर गुरूवार को रायसेन में अजमीढ़ देव जी जयंती समारोह मनाई जाएगी। कार्यक्रम होटल अमोघ साँची मार्ग रायसेन पर रखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए सर्व स्वर्णकार सोनी समाज के अध्यक्ष राजकिशोर सोनी ने बताया कि इस अवसर पर सर्व स्वर्णकार सोनी समाज की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की जाएगी. साथ ही स्वरूचि भोज भी रखा गया है.