रायसेन। जय भोले जन कल्याण सेवा समिति द्वारा माता मंदिर चौराहा सांची रोड पर विजयादशमी पर्व विगत कई वर्षो से बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता आ रहा है।इस वर्ष भी समिति द्वारा विजयादशमी चल समारोह में सम्मिलित माता रानी की झांकियां एवं उनके अध्यक्षों का पुष्पमाला श्रीफल और माता रानी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया।

बड़ी संख्या में झांकियां सम्मिलित हुई। वही समिति द्वारा सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्थाओं और उनके प्रमुखों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह,उपाध्यक्ष प्रदीप सोनी, सचिव मनोज कुशवाह, विशाल गुप्ता, हेमंत

शाक्या, हरिनारायण अहिरवार, भगवान सिंह मीणा, दिनेश बडोनिया, कमलेश मोरलिया, सतीश अग्रवाल, बलराम यादव, गौरीशंकर राय, जगन्नाथ लोधी, सुधीर जैन, नितिन माहेश्वरी, अप्पू शर्मा, मुकेश पाण्डेया,बृजेश राय, मुकेश कुशवाह, बारेलाल सूर्यवंशी, आदि जन उपस्थित रहे।