नए सीएमओ ने ग्रहण किया पदभार
अभिषेक असाटी बक्सवाहा
नगर परिषद बक्सवाहा में नए सीएमओ के रूप में राम संजीवन पटेल ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया है कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रवार्ता से चर्चा में बताया कि नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से नगर परिषद विवादों में घिरा हुआ था जहां कुछ अधिकारी कर्मचारी की कार्य प्रणाली को लेकर अध्यक्ष , पार्षदों ने हल्ला बोला था नए सीएमओ की पद स्थापना के बाद सुव्यवस्थित रूप से नगर परिषद के कामकाज होने की बात कही जा रही है सीएमओ ने बताया कि कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ नगर में पेय जल, बिजली व सड़क को व्यवस्थित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी
नए सीएमओ ने सभी कर्मचारियों को अनुशासित रहने व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं