श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिवस ध्रुव चरित्र भरत चरित्र और भक्त प्रहलाद चरित्र की लीलाओं का किया वर्णन
भगवान श्री राम और कृष्ण के नाम का ऐसा जादू , पापी भी नाम लेने से बन जाता है साधु- पंडित राकेश मिश्रा
सी एल गौर रायसेन
नगर के दशहरा मैदान पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिवस मंगलवार को वृंदावन धाम से पधारे प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित राकेश मिश्रा जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा पुराण के अनेक सुंदर प्रसंग का वर्णन किया उन्होंने कपिल गीता, अक्षय यज्ञ से लेकर ध्रुव चरित्र, भरत चरित्र और भक्त पहलाद चरित्र की लीला का विस्तार के साथ वर्णन करते हुए श्रोताओं को रसपान कराया, महाराज श्री ने कथा का वाचन करते हुए कहा कि इस युग में जो भी मनुष्य भगवान राम और कृष्ण का नाम जप और संकीरतन करेगा वह भव सागर से पार लग सकता है । भगवान राम और कृष्ण के नाम में इतनी शक्ति है कि उनका नाम स्मरण करने मात्र से व्यक्ति सारे दुखो से मुक्त हो जाता है और राम तथा कृष्ण नाम जपने से कितना भी पापी व्यक्ति हो उनके नाम में इतना बड़ा जादू है कि पापी भी साधु बन जाता है । भागवत कथा के दौरान महाराज श्री ने अपने श्री मुख से सुंदर भजनों की प्रस्तुति की जिसे सुनकर श्रोता भी मंत्र मुग्ध हो गए । भागवत कथा के दौरान भगवान नरसिंह, कृष्ण,रुक्मणी, ध्रुव आदि का स्वरूप धारण कर झांकी प्रस्तुत की गई जिसको देखकर कथा पंडाल में मौजूद श्रद्धालु खुशी से झूम उठे । वृंदावन धाम से आए कथा वाचक पंडित राकेश मिश्रा जी महाराज द्वारा बहुत ही रोचक पूर्ण ढंग से संगीत की मधुर धुन पर कथा का वाचन किया जा रहा है, जिसे सुनने के लिए प्रतिदिन भक्ति कथा स्थल दशहरा मैदान पहुंच रहे हैं l श्रीमद् भागवत कथा आयोजक सामाजिक संस्था अभ्युदय उपकार फाउंडेशन के पदाधिकारीयो ने नगर के सभी धर्म प्रेमियों से कथा का श्रवण करने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है ।