रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के पहले ठेकेदार ने कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बनाया, ग्रामीण मिट्टी में फंसकर हो रहे परेशान
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अंबाडी के गांव मुस्काबाद में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कई दिनों से चल रहा है ओवर ब्रिज बन जाने से सत्ती, बसिया, मुनारा पिपरई ,महुआ खेड़ा, गिद गड़ सहित कई गांवों को फायदा होगा। मगर बारिश में सभी गांव के लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि जहा रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है उस जगह पर ठेकेदार ने लाल मुरम डाल दी। जिससे गांव वालों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार ने आने जाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं बनाया जिससे सभी लोग परेशान हो रहे हैं आने जाने वाले महान लाल मुरम में फंस रहे हैं कई ग्रामीणों को अपने वाहनों धक्का देकर निकलना पड़ रहा है।
कई ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार को पहले वैकल्पिक रास्ता बनाना चाहिए था उसके बाद रेलवे ओवर ब्रिज पर काम करना था। ओवर ब्रिज को बनने में कई महीने लग जाएगा। कई महीनों तक हम लोग में मुरम में फंसते रहेंगे।
हम लोग वैसे ही इस फाटक से परेशान थे क्योंकि रेलवे फाटक एक से डेढ़ घंटे तक बंद रहता है जिससे हमें आने जाने में समस्या हो रही थी। ठेकेदार ने हमारे लिए यहां दूसरी समस्या खड़ी कर दी ।