शरद शर्मा बेगमगंज , रायसेन
निकटवर्ती ग्राम नया नगर निवासी 28 वर्षीय युवक मंगलवार के दिन से लापता है । परिजनों सहित पुलिसकर्मी उसकी खोजबीन में जुटे हुए है।
थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि ग्राम नया नगर निवासी श्रीमती नगमा बी. के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी उसका पति बबलू नट 35 वर्ष दिनांक 24 सितंबर की रात करीब 10 बजे खेतों से मवेशी भगाने के लिए गांव के ही अपने दोस्तों चंदू लोधी , कंप्यूटर लोधी , धन्नू लोधी , नाजिम , मुबारक एवं अकील के साथ गया हुआ था ,लेकिन सुबह 6 बजे जब तक जब वह नहीं लौटा तो नगमा ने उनके दोस्तों से अपने पति के संबंध में पूछा कि बबलू कहां रह गया तो उन्होंने बताया कि हमें नहीं पता उसका मोबाइल लगाए जाने पर मोबाइल बंद बताया जा रहा था। पिछले 4 दिन से उसका पता नहीं है पुलिस ने गुमशुदी का मामला दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश शुरू कर दी है। उसकी तलाश में सभी जगह परिजनों द्वारा भी खोजबीन की जा रही है लेकिन आज दिनांक तक उसका सुराग नहीं लगने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है बबलू नट के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह एक निजी स्कूल की बस चलता है ।