सतीश मैथिल सांचेत रायसेन
सांचेत कस्बा सांचेत में बुधवार को संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत पर संकुल प्राचार्य करण सिंह राठौरिया से मार्गदर्शन एवं जनशिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया दीपक शाक्या ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना के साथ बैठक का शुभारंभ किया |
बैठक में संकुल प्राचार्य राठौरिया द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की जन शिक्षक रघुवीर सिंह भदौरिया ने बैठक एजेंडा के सभी बिंदुओं को विस्तार से बताकर नोट कराया |
ऑनलाइन संबंधित डाटा की जानकारी दीपक शाक्य ने बताकर शिक्षक साथियों की समस्याओं का निराकरण किया नीलेश वर्मा ने छात्रवृत्ति के फेल्ड खातों की शालावार जानकारी उपस्थित सभी प्रभारियों को नोट कराई , समीक्षा उपरांत संकुल प्रभारी राठौरिया द्वारा समस्त शाला प्रभारियों को निर्देशित कर 100% नामांकन, मेपिंग,यू डाइस, छात्र ट्रांजिशन लॉस, छात्रवृत्ति के असफल खातों को सुधारने, साईकिल, पुस्तक , मध्यान्ह भोजन वितरण की पोर्टल पर इन्ट्री, शाला संचालन के समय शाला में स्टाफ उपस्थिति सुनिश्चित करने, मासिक शैक्षिक संवाद प्रशिक्षण,नैस एवं ओलंपियाड परीक्षा की तैयारी एफ एल एन शिक्षण की गतिविधियां, स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियां, कैशबुक, लेज़र व्हाउचर्स का आडिट कराने आदि सभी कार्य 3 दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया
Iबैठक में संकुल केंद्र अंतर्गत आने वाली शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के प्राचार्यगण,प्रधान अध्यापक एवं शाला प्रभारी उपस्थित हुए