Let’s travel together.

परिवार के खिलाफ टिप्पणी से आहत होकर नाबालिग ने की थी नाबालिग दोस्त की पत्थर पर पटक कर हत्या

0 76

– बाल अपचारी किया गया गिरफ्तार, बाल संप्रेषण गृह भेजा गया

– शिवपुरी पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी के देहात थानांतर्गत बड़ा गांव के पास सीआरपीएफ कैंपस के नजदीक 10वीं के स्कूल छात्र की पत्थर से पटक कर हत्या किए जाने के मामले में बुधवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि स्कूली छात्र मिलन पुत्र अनिल धाकड़ निवासी बसंत विहार कॉलोनी शिवपुरी की हत्या उसी के दूसरे नाबालिग मित्र ने की थी। एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इस नाबालिक हत्यारे के घर तक पहुंची। एसपी ने बताया कि जिस दिन हत्या हुई उस दिन सुबह मृतक मिलन धाकड़ अपने दूसरे साथी के साथ स्कूटी पर सवार था। मिलन स्कूटी चला रहा था उसके पीछे दूसरा अपचारी बालक बैठा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संबंधित अपचारी बालक को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

इस वारदात को अकेले बालक ने अंजाम दिया-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सारे एंगल पर जांच कर ली गई है। इस मामले में अपचारी बालक के अलावा दूसरा और कोई साथी शामिल नहीं था। अपचारी बालक के परिवारजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में जो निकलकर सामने आया है उसमें बताया गया है कि अपचारी बालक बालक के परिवारजनों के खिलाफ मृतक बालक कुछ टीका-टिप्पणियां किया करता था जिससे अपचारी बालक आहत था। इसी कारण अपचारी बालक ने अपने साथी दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।

50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम पहुंची पुलिस-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मंगलवार को इस दिवस हत्याकांड के बाद पुलिस एक्टिव हुई। संबंधित घटनास्थल के आसपास और स्कूल के आसपास से लेकर बालक के घर तक के सारे सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए। 50 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज तलाश के बाद मृतक मिलन के साथ जो दूसरा साथी स्कूटी पर सवार था उसके घर तक पुलिस पहुंची और अपचारी बालक को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की पूछताछ की गई और सारे तथ्य सामने आए। संबंधित बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया उसके बाद बोर्ड ने संबंधित बालक को गुना स्थित बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है।

आक्रोशित परिजनों ने दूसरे दिन भी लगाया जाम-
शिवपुरी के देहात थानांतर्गत बड़ा गांव के पास सीआरपीएफ कैंपस के नजदीक 10वीं के एक स्कूली छात्र की पत्थर से पटककर हत्या किए जाने के बाद बुधवार को दूसरे दिन भी शिवपुरी में हंगामा हुआ। शिवपुरी के पोहरी चौराह, माधव चौक पर मृतक बालक के परिजनों व धाकड़ समाज के लोगों ने एकत्रित होकर हंगामा किया। दोनों चौराहों पर चक्काजाम किया गया। इस दौरान यहां पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह और पूर्व राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा भी पहुंचे। इन नेताओं ने इस बालक की हत्या के मामले में शोक जताया और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811