आग लगने से करीब 8 से 10 लाख का नुकसान
जब तक दमकल पहुंची जल चुका था पूरा घर
ग्रामीणों की तत्परता से बुझी आग अन्यथा चपेट में आ सकते थे और भी कई मकान
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील अंतर्गत ग्राम चांदबढ़ में रात करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से अकील खां पुत्र इस्माइल खां के मकान में आग लग गई पड़ोसियों ने आग की लपटें उठती देख परिजनों को जगाया और सभी लोग आग बुझाने में जुट गए, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसने आकर आग को बढ़ाने से रोका लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था घर में रखा घर गृहस्थी का सामान और घर के पिछले हिस्से में 60 बकरा बकरी भी आग की भेंट चढ़ गए जिन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं आठ बकरा बकरी घायल हुए हैं करीब इतने ही बकरा बकरी दूसरे हिस्से में बंधें हुए थे जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया लोगों की सतर्कता से परिजन आग की चपेट में आने से बच गए।
आग लगने का कारण अज्ञात है लेकिन शक जाहिर किया जा रहा है कि किसी ने आग जान बूझकर लगाई है रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग से घर गृहस्थी का समान और बकरा बकरी समेत जलने से करीब 10 लाख रुपए का नुकसान आंका जा रहा है सूचना पर सुबह ग्राम पंचायत के सचिव संजय दुबे सरपंच सविता अहिरवार मौके पर पहुंचे और हल्का पटवारी सहित अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है। अकील खान द्वारा थाने में बाकायदा इसकी रिपोर्ट की गई है