Let’s travel together.

युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान

0 31

धीरज जॉनसन, दमोह

भाजपा द्वारा चलाये जा रहें सेवा पखवाड़े के अंतर्गत युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार जैन ने बताया कि इस बार युवाओं को जोड़कर रक्तदान की पहल कराई गई खास बात यह रही कि इस दौरान कुछ ऐसे युवा भी शामिल हुए जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और आगे भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान की बात कही।

इस अवसर पर दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह ने रक्तदान कर सभी से रक्तदान की करने की अपील की। रक्तदान शिविर में मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व मंत्री दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने कहा कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के लिए मैं संपूर्ण युवा मोर्चा टीम को बधाई देता हूं। रक्त मानव शरीर में बनता है और रक्त दान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने सेवा पखवाड़ा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संपूर्ण देश में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सेवा स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी समाजसेवी कार्यों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दमोह जिले में भी सभी 22 मंडलों में पार्टी और उनके सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के द्वारा निरंतर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं, जो समाज में समाजसेवा के लिए प्रेरणा देना का कार्य करेंगे। युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा इसी तारतम्य में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल दमोह में किया जा रहा है। दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद राहुल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सेवा व समर्पण के लिए कार्य करती है भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहे है। इन 15 दिवसों में सेवा व समर्पण के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। युवा मोर्चा दमोह द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान महादान, उसी क्रम में मैंने आज प्रारंभ किया है। रक्तदान से किसी को नुकसान नहीं होता है, हमारा शरीर पुनः उतना ही रक्त निर्मित कर लेता है। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि सभी रक्तदान करें क्योंकि हमें पता नहीं रहता परंतु हमारे रक्तदान से किसी की जान बच सकती है, और यही सच्ची सेवा है। हमारा संकल्प और लक्ष्य यही है कि अधिक से अधिक रक्तदान हो। मैं भाजपा जिला अध्यक्ष और युवा मोर्चा जिला दमोह को साधु वाद करता हूं कि उन्होंने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिससे मुझे भी रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ।
पूर्व वित्त मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ सेवा पखवाड़े अंतर्गत स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। आज रक्तदान शिविर का प्रारंभ दमोह सांसद राहुल सिंह द्वारा स्वयं रक्तदान कर किया गया। मैं युवा मोर्चा और सभी कार्यकर्ताओं को इस सफल आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाएं देता हूं। युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस जैन ने उपस्थित सभी अतिथियों और रक्तदाताओं को रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता निभाने के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि दमोह सांसद राहुल सिंह द्वारा रक्तदान कर सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया, उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए बहुत से ऐसे युवाओं ने आज प्रथम बार रक्तदान किया है और आगे भी जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा किया गया है क्योंकि रक्तदान एक ऐसा दान है जिससे हम जरूरतमंद लोगों की सेवा कर सकते हैं।
रक्तदान शिविर में जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री, अमित बजाज, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अखिलेश हजारी, जिला मंत्री संजय यादव, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुड्डू पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिखा जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष गणेश जाटव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, पवन तिवारी, देवकीनंदन पटेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रिंस जैन, महामंत्री कार्तिक शैलार, जिला उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, महेंद्र राठौर, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार जैन, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजुल चौरहा, राकेश लोधी, मयंक सिंह तोमर, रघुवीर रजक, आई टी सेल संयोजक रिंकू गोस्वामी, संदीप शर्मा, सृजन असाटी सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     7 स्कूलों के औचक निरीक्षण में सुनेटी स्कूल मिला शरद     |     रक्षा समिति सदस्य पुलिस के विशेष सहयोगी : एसपी पंकज पांडेय     |     भगवान श्री गणेश की नगर परिक्रमा के साथ ऐतिहासिक रामलीला मेले की शानदार शुरुआत     |     भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य: गरीब, महिलाएं, किसान और युवा बने आत्मनिर्भर- चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811