सुरेंद्र जैन धरसीवा रायपुर
शराब सिर्फ गरीबों के घरों की सुख शांति समृद्धि नही छीन रही अपितु अब पढ़े लिखे अच्छे परिवारों के घरों की भी सुख शांति समृद्धि भी छीनने लगी है उनकी जीवन लीला भी समाप्त करने लगी है ताजा मामला थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ का है जहां शराबी पति की प्रताड़ना से तंग शिक्षिका ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने नाम आरोपी शराबी पति मयूर कांत दुबे पिता पुरुषोत्तम लाल दुबे उम्र 37 वर्ष निवासी लाल माटी गोपाल होटल सिद्ध बाबा वार्ड जबलपुर थाना धमापुर जिला जबलपुर मध्य प्रदेश हाल पता मुकाम मकान नंबर ए /93 विनायक सिटी भटगांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
पुलिस के मुताबिक श्रीमती तरुण दुबे पति मयूर कांत दुबे उम्र 35 वर्ष निवासी मकान नंबर ए/93 विनायक सिटी भटगांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ रात्रि 12:15 बजे अपने बेडरूम में प्रवेश कर अंदर से दरवाजा बंद कर ली थी पति मयूर दुबे 12:48 बजे बेडरूम का दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर दरवाजे को धक्का देकर खोल अंदर गया तो देखा कि तरुण दुबे कमरे के अंदर लगे सीलिंग फैन से गले में चुनरी से फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी जिसे फंदा काटकर नीचे उतारा फिर पड़ोसी गगन कुमार झा को बुलाकर लाया और रामकृष्ण अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक द्वारा तरुण कुमार दुबे को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर थाना पुरानी बस्ती में मर्ग क्रमांक 15/ 2024 पंजीबद्ध किया गया।
जांच में हुआ खुलासा शराबी पति की प्रताड़ना से थी शिक्षिका तंग
मर्ग जांच दौरान पाया गया कि मयूर कांत दुबे फार्मेसी कंपनी में काम करता है।तथा श्रीमती तरुण दुबे शिक्षा विभाग रायपुर में शिक्षाकर्मी वर्ग एक के पद पर शासकीय सेवा में कार्यरत थी।दोनों पति-पत्नी विवाह के पश्चात् से चंगोरा भाटा रायपुर में किराए का मकान लेकर रहते थे साल भर पूर्व विनायक सिटी भाटा गांव में स्वयं का मकान बनाकर रह रहे थे दांपत्य जीवन के दौरान दो संताने हुई थी।मयूरकांत दुबे आदतन शराबी था। पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर मारपीट झगड़ा विवाद करता था। श्रीमती तरुण दुबे को यह भी संदेह था कि मयूरकांत दुबे का किसी महिला से अवैध संबंध संदेह है। श्रीमती तरुण दुबे जब अपने पति को उसके चरित्र और शराब पीने से रोक टोक करती थी। तो मयूरकांत दुबे बोलने लगता था की तेरी सरकारी नौकरी है इसलिए तुझे झेल रहा हूं तू बदसूरत है मर क्यों नहीं जाती कहता था। श्रीमती तरुण दुबे जब भी मायके जाती या अपने परिजनों को बताती थी तो मायके वाले रिश्ता खराब ना हो कह कर समझा बुझा कर वापस ससुराल भेज देते थे। तरुण दुबे को उसका पति मयूर कांत दुबे विगत कई वर्षों से शराब पीकर मारपीट करता था तथा मोटी बदसूरत बोलकर ताना मारते हुए लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा श्रीमती तरुण दुबे अपने पति के प्रताड़ना से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 380/2024 धारा 306 पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर दिनांक 18,09,2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।