जीवन के विध्न तभी समाप्त होंगे जब मन के भीतर सात्विकता का भाव उत्पन्न होगा – पंडित मुरलीधर जी महाराज
सी एल गौर रायसेन
जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर चल रही श्री राम कथा के आठवें दिवस बुधवार को सुप्रसिद्ध राम कथा वाचक पंडित मुरलीधर जी महाराज ने अपने श्रीमुख से भगवान श्री राम केवट संवाद की कथा का बहुत ही सुंदर वर्णन किया इस मार्ग में कथा के भाव सुनकर कथा स्थल पर मौजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और कथा को सुनकर कई श्रद्धालुओं के आंखों से आंसू बह पड़े।
महाराज जी ने परमात्मा श्री राम के सुंदर चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि इधर राम लक्ष्मण माता पिता से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण करते हुए वन को चल देते हैं और मां गंगा के निकट शंभेरपुर पहुंचते हैं जहां प्रभु श्री राम जी की निषाद राज केवट से भेंट होती है वहां पहुंचकर राम लक्ष्मण सीता जी सभी पवित्र गंगा में स्नान करते हैं इस समय गंगा के उसे पर जाने के लिए केवट से भगवान कहते हैं कि हमें बन जाने के लिए गंगा पार करना है तुम्हारी लकड़ी की नाव में बिठाकर हमें गंगा पार कर दो इधर केवट भगवान राम जी को अपने बीच पाकर मन ही मन हर्ष आता है और कहता है कि हे प्रभु मेरे जैसे छोटा सा आदमी आपको कैसे गंगा पार कर पाएगा इस समय की लीला का वर्णन महाराज जी ने बहुत ही सुंदर शब्दों में किया जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गये।
इस प्रकार से केवट भगवान राम लक्ष्मण माता सीता के चरण पहाड़ कर और अपनी लकड़ी की नाव में उन्हें बैठता है और गंगा के पार लगता है इसी समय गोस्वामी जी की इस चौपाई के साथ महाराज जी ने कहा कि मांगी ना होना केवट आना कहां हूं तुम्हारा मर्म नहीं जाना अर्थ टी परमात्मा राम की विचित्र लीला थी राम जी तो निषाद राज केवट के अंदर मां की समझ रहे थे परंतु केवट का राम जी के प्रति जो प्रेम भाव था उसे भी भगवान भली भांति समझ रहे थे। महाराज जी ने कहा कि मनुष्य के लिए हमेशा पवित्र भाव रखना चाहिए तभी उसे परमात्मा की प्राप्ति हो सकती है जैसे कि निषाद राज केवट ने परमात्मा राम जी के प्रति जो प्रेम भाव किया जिससे वह राम जी की कृपा से उसका पूरा परिवार ही धन हो गया इस प्रकार का भाव आप राम जी के प्रति रखें। महाराज जी ने कहा कि इस मनुष्य जीवन में बहुत ही विधान आते हैं परंतु भगवान राम के प्रति सच्चे मन से राम के प्रति प्रेम रखेंगे तो आपके जीवन के सारे विभिन्न मिट जाएंगे और मानव जीवन सार्थक हो जाएगा।
महाराज श्री ने कथा के दौरान कहा कि पूजा पाठ करते समय भगवान के प्रति सच्चा भाव होना चाहिए तभी पूजा सार्थक हो सकती है और भगवान भी ऐसे भक्त की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। महाराज जी ने धरती माता के प्रति विचार व्यक्त करते हुए कहा कि धरती हमारी मां है और धरती माता जगत का पालन करती है धरती माता की कृपा से ही हम समृद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में किसान अनाज तो पैदा कर रहे हैं परंतु भूसा को बाजार में बेच रहे हैं उन्होंने सभी से आह्वान किया कि फसल से पैदा होने वाले भूसे को जरूरत के अनुसार अपने घर में रखो और बाकी भूसा गौशालाओं में गौ माता के लिए दे दो तो उसमें भी आपका कल्याण है। महाराज श्री ने कथा में मौजूद श्रोताओं से कहा कि आप प्रतिदिन परमात्मा का भजन करें आगामी 2036 में जो भी बदलाव होगा उसका सामना सिर्फ परमात्मा के भजन से ही कर पाएंगे। महाराज श्री ने समाजवाद पर बोलते हुए कहा कि अंग्रेजों ने भी हमारे देश में पहले समाजवाद फैलाया था परंतु आज के दौर में कुछ अपने ही लोग समाज को बांट रहे हैं जबकि मानवता सबसे बड़ी जननी है जीवन में मानवता होना बहुत ही जरूरी है उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि परमात्मा श्री राम जी ने निषाद राज केवट जैसे छोटे से व्यक्ति से जो भाव रखा और उसका उद्धार किया इससे हमें सीखना चाहिए समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को हृदय से लगाना चाहिए और जगत व्यवहार करते सभी से समानता का व्यवहार रखें।
महाराज श्री ने कथा के दौरान मनभावन भजन गया कि दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समय काहे को दुनिया बनाई,,,, इसके अलावा मेरे सिर पर सीताराम फिकर पर क्या करना,, मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे जब राम आएंगे इस प्रकार के मनभावन भजन गाकर हजारों श्रद्धालुओं को महाराज जी ने अपने श्री मुख से मंत्र मुक्त कर दिया। इस प्रकार से केवट संवाद के पवन प्रसंग का वर्णन महाराज जी ने अति विस्तार के साथ किया जिसे श्रोता सुनते ही रह गए।
महाराज जी की कथा में बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति समाजसेवी पावन राम कथा को सुनने के लिए दशहरा मैदान पहुंचे और महाराज जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। आज गुरुवार को महाराज जी द्वारा सुबह 9:30 बजे से 1:30 बजे तक राम कथा का वाचन किया जाएगा श्री राम कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल, अजय गोहिल, अशोक गुप्ता, शक्ति सिंह बघेल, अशोक राठौड़, मनोज सोनी, श्याम अग्रवाल ओमी साहू, सहित श्री राम कथा आयोजन समिति के प्रवक्ता सीएल गौर ने समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में राम कथा का श्रवण करने एवं धर्म का लाभ उठाने की अपील की है।