Let’s travel together.

रायसेन जिले में पांचवी कक्षा के 94.16% तथा आठवीं कक्षा में 88.71 % परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए

0 951

-राज्य स्तर से कक्षा पांचवी का परीक्षा फल 92.03% तथा आठवीं का परीक्षा 82.35 रहा

रायसेन। आज राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांचवी एवं आठवीं का परीक्षा फल घोषित किया गया। राज्य स्तर से कक्षा पांचवी का परीक्षा फल 92.03% तथा आठवीं का परीक्षा 82.35 रहा जबकि रायसेन जिला के पांचवी कक्षा में 94.16% तथा आठवीं कक्षा में 88.71 % परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए कक्षा 5वी की परीक्षा में रायसेन जिला टॉप 10 जिले में रहा।

जिला शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री सी बी तिवारी ने बताया कि जिले में कक्षा पांचवी मैं 15946 विद्यार्थी तथा कक्षा आठवीं की परीक्षा में 14691विद्यार्थी पंजीकृत थे ,जिले के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों , विभागीयअमले को डीपीसी सी बी तिवारी द्वारा बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

जिला शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री सीबी तिवारी ने बताया कि रायसेन जिले में कक्षा पांचवी में कुल 15946 परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं जिसमे से 15014 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए इस प्रकार उत्तीर्ण विद्यार्थियों का 94.2 प्रतिशत रहा इसी प्रकार कक्षा आठवीं में 14691बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 13032 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए इस प्रकार आठवीं में 88.7 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं
उल्लेखनीय है कि लगभग 12 वर्ष बाद पांचवी आठवीं की परीक्षा का आयोजन बोर्ड पैटर्न पर किया गया था। जिसमें जिले में 582 परीक्षा केंद्र बनाए गए परीक्षा दिनांक 1 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आयोजित की गई गई बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संकुल बदलकर कराया गया इस हेतु कुल जिले में 24 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे!

असफल या अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों के लिए पुनः परीक्षा का आयोजन जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में

श्री तिवारी ने बताया कि जो विद्यार्थी किसी विषय में असफल रहे हैं अनुपस्थित रहे हैं उनके लिए पुनः परीक्षा का आयोजन जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा ऐसे विद्यार्थी केवल उसी विषय की परीक्षा में सम्मिलित होंगे जिसमें वह असफल या अनुपस्थित रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811