शरद शर्मा बेगमगंज,रायसेन
लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के तहसील अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल ने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से आव्हान किया कि आपसी राजीनामा कराएं ओर करें। इससे दो परिवारों के बीच शांतिपूर्ण जीवन जीने का एक मार्ग प्रशक्ति होता है इसमें सभी अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को पहल करते हुए आगे आना चाहिए ताकि भविष्य में आर्थिक एवं मानसिक तथा सामाजिक हनी से बचा जा सके।
इस अवसर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सचिन द्विवेदी , सीजेएम निशांत मिश्रा एवं एसडीएम शौरभ मिश्रा ने भी अपने -अपने उद्बोधन में आपसी राजीनामे के लिए सभी पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं को प्रेरित किया ।
अपर सत्र न्यायाधीश सचिन द्विवेदी की खंडपीठ में एमएएसटी के 5 एवं एमजेसीआर का एक कुल 6 प्रकरण निराकृत हुए ।
जबकि प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश आशुतोष शुक्ल एवं प्रथम श्रेणी न्यायाधीश निशांत मिश्रा की खंडपीठ में भी विभिन्न प्रकरणों का निराकरण हुआ है ।
बिजली विभाग ने 554 प्रकरणों को निराकृत कर बिजली उपभोक्ताओं से 49 लाख 50 हजार की वसूली हुई ।
नगरपालिका परिषद के संपत्तिकर में 3 लाख 62 हजार एवं जलकर एक लाख 40 हजार की राशि जमा कराई ।
भा.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बेगमगंज के 94 ऋण प्रकरणों में 5 करोड़ 22 लाख बकाया में एक भी नहीं जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 253 में 2 करोड़ 33 लाख में 3 प्रकरण में समझौता राशि मात्र 5069 रु. आई एवं एक ऋण में रिकवरी 30 हजार जमा हुई ।
सेंट्रल ग्रामीण बैंक बेगमगंज मुख्य शाखा 9 ऋण प्रकरण में 4412144 रु. एवं सांध्यकालीन शाखा 10 में 3433664 तथा सुल्तानगंज शाखा के 5 प्रकरण में 1506765 रु. की वसूली जमा हुई ।