बीते साल भी हुई थी इसी जगह गौवंश मौतें
सुरेंद्र जैन धरसीवा
धरसीवा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत टाडा के शमशान घांट में रखे गए गौवंशो में से आधा दर्जन से अधिक गौवंश की मौत की खबर से हिंदू संगठन भड़क उठे उन्होंने शमशान घांट में मौजूद गोवंश और मृत पड़े गोवंश को देखकर गहरी नाराजगी जताई और पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराकर गोवंश की मौत के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
शमशान घांट टाडा में गौवंश की मौत की खबर मिलते ही श्रीराम गौसेवा संगठन के मोहन सेन के साथ बड़ी संख्या में गौसेवक एवं हिंदू महासभा के प्रीतम साहू दीपक साहू विश्व हिंदू परिषद धरसींवा प्रखंड अध्यक्ष श्रवण राजपूत सहित बड़ी संख्या गौसेवक टाडा स्थित शमशान घांट पहुंचे
मोहन सेन प्रीतम साहू दीपक साहू आदि ने बताया की उनके पहुंचने के पहले ही मौके पर बिना पोस्ट मार्डम के दो गोवंश का जेसीबी से खुदाई कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था इसके अलावा दो गाय कुछ दिन पहले की मृत दिखी एक सफेद बछिया मृत पड़ी थी एक जगह एक और काली गाय मृत पड़ी थी कुछ गोवंश बीमार बहुत कमजोर दिखे गोवंश को अंदर बंद तो कर दिया लेकिन उनके खाने पीने और बारिश से बचने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है ग्राम सरपंच पंचायत सरपंच श्रीमती रुकमणि शिवारे ने बताया की ग्राम सभा गांव के किसान आदि ने मिलकर फसलों की सुरक्षा की दृष्टि से शमशान घांट में गोवंश को रखा है उनके खाने पीने की समुचित व्यवस्था की गई हे।
गौवंश की ये हालत देख गौसेवक और हिंदू महासभा के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए उन्होंने मौके पर ही कहा की गोवंश के लिए कोई व्यवस्था नही की बारिश से बचने टीन शेड तक नही है वरना गोवंश की मौत नही होती
*पुलिस थाना में की रिपोर्ट कार्यवाही की मांग*
गौवंश की मौत से भड़के हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता गौसेवक इसके बाद पुलिस थाना धरसीवा पहुंचे और टी आई राजेंद्र दीवान को विस्तार से बताने के बाद लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा गया है की ग्राम पंचायत – टाड़ा (धरसावां) मुक्ति धाम में 60-70 गौवंशो को रखा गया है जहाँ पर आज दिनाँक 13-०९-२०२४दिन- शुक्रवार को गौ सेवको से सूलना मिला की वहा बहुत से गौवंश, मुक्ति धाम प्रांगण में है जहा 5-6 गौवंशो की मृत्यु हो गई है। जहा गौसेवको के पहुंचने पर पाया गया कि 8-20 गौवंश की मृत्यु हुई है और वैसे ही संख्या में गौवंश बीमार – घायल पाया गया गौसेवको के पहुंचने से पहले मामला दबाने के लिये गौवंशो को जेसीबी बुला कर अंतिम संस्कार करा दिया गया बिना पोस्ट मार्डम के जिस पर जो भी आरोपी है उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।गौसेवको की इस रिपोर्ट के तुरंत बाद टी आई राजेंद्र दीवान गौसेबको के साथ ही मौका मुआयना करने टाडा शमशान घांट पहुंचे
टी आई का कहना है की इस मामले में जांच कर जो भी दोषी पाए जायेंगे उन पर कार्यवाही होगीइधर तहसीलदार जयेंद्र सिंह का कहना है की गोवंश की मौत की सूचना मिलते ही उन्होंने संबंधित हल्का के पटवारी को मौके पर जांच हेतु रवाना कियाज्ञात रहे की बीते साल भी इसी जगह करीब आधा दर्जन गोवंश की मौत हुई थी।