ऑक्सीजन ही जीवन है लायन – अरुण कुमार सोनी
विदिशा। लायंस क्लब विदिशा द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है। जिसकी सभी और भूरी भूरी सराहना की जाती रही है। जब भी वृक्षारोपण की बात आती है तो सभी की निगाहें लायंस क्लब विदिशा की ओर लग जाती है।
लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि क्लब ने पिछले वर्ष भी 3500 हजार पौधे स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल में लगा करके एक कीर्तिमान बनाया था। जिसके लिए उसे पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया था। वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण प्रभारी, स्कूल डायरेक्टर, एमजेएफ लायन योगेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में शहर में अलग-अलग स्थान के अलावा बाहर भी वृक्षारोपण कार्य जारी है। जिसमें लायन विजय मोरे एसडीओ साहब भी अपनी महती भूमिका निभाने वाले हैं।
क्लब अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी द्वारा स्वयं गड्ढे कर, वृक्षारोपण कर, वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल परिसर में किया गया।
इसके पश्चात पूर्व एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एवं एक्टिविटीज चेयरपर्सन एमजेएफ लॉयन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, एमजेएफ लायन योगेंद्र सिंह राणा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एमजेएफ लायन इंजी.अजय साहू, पूर्व अध्यक्ष एवं महाराणा प्रताप कॉलेज डायरेक्टर लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, सचिव लायन अभय राज पचौरी, कोषाध्यक्ष एवं लालजी राम मेमोरियल स्कूल के संचालक लायन शाश्वत शर्मा, एएसआई एवं पूर्व अध्यक्ष समाज लायन संजय अहिरवार,राष्ट्रीय कवि एवं प्रांतीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम लायन सत्येंद्र धाकड़, लायन के सी प्रजापति रेलवे, ज्वेलर्स संचालक लायन सचिन सोनी, स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर लायन मीनल राणा, कॉलेज प्राचार्य लायन अंजना राठौड, स्कूल डायरेक्टर करण राणा, स्कूल प्राचार्य विनय अग्रवाल, सफल शिक्षा सेवा समिति संचालक मनोज कौशल, शिक्षा विभागीय सोसाइटी पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, एवं पूर्व समाज अध्यक्ष शरद श्रीवास्तव आदि लायंस पदाधिकारीयों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा नीम, जामुन, बेल, पीपल, आम, शहतूत आदि अलग-अलग प्रकार के पौधौ का रोपण कर आज वृक्षारोपण कार्य संपन्न किया गया।