Let’s travel together.

मौसम की मार का असर, मरीजों से अस्पताल फुल, एक बेड पर दो मरीज करने पड़ रहे भर्ती

0 38

– शिवपुरी में वायरल का प्रकोप

– जिला अस्पताल में उमड़ रही मरीजों की भीड़ ओपीडी 700 से बढ़कर 1200 पर पहुंची

 रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी जिले में इस समय मौसम में आए बदलाव के बीच वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। शिवपुरी जिला अस्पताल में हालत यह है कि यहां पर बीमार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालत यह है कि भर्ती मरीजों के लिए पलंग कम पड़ रहे हैं और एक बेड पर दो मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। भर्ती मरीजों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है कि बाहर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा सकें इसलिए जो सरकारी अस्पताल में जैसी भी सुविधा मिल रही है वह ले रहे हैं और भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं।

ओपीडी 700 रहती थी, वो अब 1200 के पार हुई

कभी उमस भरी गर्मी तो कभी बारिश के बाद ठंडक के बीच बीमार करने वाले बैक्टीरिया-वायरस इन दिनों सक्रिय होकर लोगों को बीमार कर रहे हैं। सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित हर उम्र के लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, जिसके चलते वार्ड तो फुल हो ही गए, अब गैलरी के पलंगों पर भी मारामारी है। सामान्य दिनों में जहां जिला अस्पताल की ओपीडी 700 रहती थी, वो अब 1200 के पार हो गई। वायरल के बीच डेंगू व मलेरिया के लक्षण वाले मरीज भी सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी 1200 से ज्यादा मरीजों की रही।

ओपीडी वार्ड से लेकर दवा वितरण पर रही भीड़-

इस समय वायरल का प्रकोप बढ़ने के बाद जिला अस्पताल के मेडीकल वार्ड में सभी पलंग फुल मिले तथा मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वार्ड की गैलरी में अतिरिक्त पलंग डाले गए, वो भी फुल हो गए। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते इन दिनों वायरल का प्रकोप जारी है। जिला अस्पताल में सामान्य दिनों में 700 के करीब रहने वाली ओपीडी अब 1200 तक पहुंच रही है। जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए जहां लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल में ओपीडी से लेकर दवा वितरण केंद्र तक हालात भीड़ भरे ही नजर आए।

डॉक्टर बोले- साफ-सफाई रखें और ताजा भोजन करें

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि इस समय लोग अपने घरों के आसपास साफ- सफाई रखें तथा भोजन भी बासा खाने की बजाए ताजा ही खाएं। इन दिनों साफ पानी का उपयोग करें, क्योंकि बरसात के दिनों में गंदा पानी आने की वजह से पेट की बीमारियों का खतरा है। संभव हो तो उबालने के बाद ठंडा करकर ही पानी पिएं। मच्छरों से भी बचाव रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811