रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है। की आए दिन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस भी इन पर लगातार शिकंजा कस रही है। मंडीदीप में पुलिस द्वारा एक ऐसे ही चोर को पकड़ा है। जो लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।मंडीदीप में कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाओं की शिकायत थाने में दर्ज हो रही थी। रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में व एसडीओ शीला सुराणा ओबेदुल्लागंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी मंडीदीप सुरेश मीना द्वारा विशेष टीम गठित की गई। पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर अपराधी साजिद खान उर्फ कैलाश । पिता अकबर खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम सोडरपुर गौहरगंज हाल में राहुल नगर में रहता था। अपराधी के पास एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल 40000 रुपए नगदी। लगभग ढाई लाख रुपए का माल पुलिस द्वारा बरामद किया है। थाना प्रभारी सुरेश मीणा मंडीदीप प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू। महिला प्रधान आरक्षक बिमला यादव। प्रधान आरक्षक हुकुम सिंह। प्रधान आरक्षक नितिन सिंह। आरक्षक रवि। आरक्षक सैनिक 281 गोपाल सिंह। सैनिक संतोष शुक्ला की अहम भूमिका रही।