तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
बम्होरी के थाना परिसर में थाना प्रभारी आर के चौधरी की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें बम्होरी,कुण्डाली,दिलहरी के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बैठक के दौरान सभी ग्रामीणों को बताया गया है कि हिंदुओं के पर्व हरी तालिका तीज, गणेश उत्सव, संतान सप्तमी पर्व आने वाले हैं। सभी त्योहार नगर में हर्ष उल्लास वा भाईचारे के साथ मनाएं।
थाना प्रभारी आर के चौधरी के द्वारा बताया गया है कि गणेश झांकी का पंडाल लगाते समय इन बातो का ध्यान रखें कि रास्ता आवागमन के लिए बना रहे किसी प्रकार का रास्ता जाम ना किया जाए। झांकियों के पंडाल में बिजली की व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाए। एवम किसी भी व्यक्ति को बिजली से करेंट संकट का विशेष ध्यान रखें।
वहीं विसर्जन के समय चल समारोह में डीजे का पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।
वहीं, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष किशोर सोनी ने बैठक में कहा है कि बम्होरी हमारा गंगा जमुना तहजीब का नगर है जहां पर हिंदू मुस्लिम एक साथ सभी त्योहार भाईचारे के साथ मनाते हैं। पुलिस अधिकारियों के द्वारा गणेश उत्सव के बाद झांकी विसर्जन घाट तक पुलिस का सयोग रहेगा ।
बैठक में ये मौजूद थे
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष किशोर सोनी, मुस्लिम कमेटी लुकमान वकील, नफीश पटेल,आशीष सोनी, दीपक साहू,कमल गुप्ता,विवेक कुमार जैन,दिलीप गुप्ता,मिथुन लोधी, अरुण पंथी,तनमय साहू,कमर पटैल,कुलदीप कुशवाहा, खेमचंद्र कुशवाहा आदि मौजूद थे।