सिलवानी रायसेन । जिला के नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे सोमवार को करीब 4:30 बजे पुलिस थाना सिलवानी पहुंचे और नगर के जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों से मुलाकात कर महिला अपराधों पर नियंत्रण करने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे, सड़कों की तरफ भी लगाए जाने का अभियान चलाकर लोगों को जागृत करने के लिए प्रेरित किया। सड़कों पर घूम रहे गोवंश ट्रैफिक व्यवस्था आदि के बारे में भी सुझाव लिए। उपस्थित लोगों से पुलिस की कार्य प्रणाली की जानकारी लेकर सभी को आश्वस्त किया की पुलिस हमेशा आपके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से शहर की गंगा जमुनी परंपरा के अनुसार आप लोग त्योहार मनाते आए हैं आगे भी मनाए और किसी प्रकार की दिक्कत आने पर डायरेक्ट उनसे भी संपर्क कर सकते हैं। महिला अपराधों के बारे में स्कूल कॉलेज, छात्रावास की छात्राओं को समझाइश देने समाजसेवियो द्वारा भी समाज की महिला पुरुषों को जागृत करने पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा, लोगों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

इस दौरान भाजपा नेता विभोर नायक, प्रदीप कुशवाहा, मोहन साहू ने फूल माला और मुंह मीठा कर सम्मान किया।
वहीं एसडीएम प्रकाश नायक, तहसीलदार सुधीर शुक्ला सहित प्रशासनिक अधिकारियों से क्षेत्र की जानकारी ली।
तत्पश्चात संपूर्ण थाने का निरीक्षण कर एसडीओपी अनिल मौर्य, थाना प्रभारी डीपी सिंह को आवश्यक निर्देश दिए।
बाइट 01 पंकज पांडे पुलिस अधीक्षक रायसेन