Let’s travel together.

पंचम जिन देशना यूथ कन्वेन्शन का हुआ शुभारंभ

0 123

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
श्री तीर्थधाम ज्ञानोदय, दीवानगंज, भोपाल के अंतर्गत “पंचम जिन देशना यूथ कन्वेन्शन” का आगाज हुआ जिसमे लाभ लेने पहुच रहें है। शनिवार को युवा वर्ग जिनेन्द्र अभिषेक के उपरांत पण्डित अभयजी शास्त्री द्वारा रचित “श्री सर्वज्ञदेव विधान” का शुभारम्भ देश विशेष में ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठाचार्य विद्वान पण्डित संजयजी शास्त्री कोटा एवं सहयोगी विधानाचार्य मनीष शास्त्री के माध्यम से किया गया ।


विधान आमन्त्रण कर्ता गुलाबचंदजी जैन, सुभाषजी जैन, अशोक जैन सुधीर जैन सुभाष ट्रांसपोर्ट परिवार भोपाल के माध्यम से मंगल कलश एवं जिनवाणी विराजमान की गई। साथ ही चारों कलश विराजमान करने का सौभाग्य श्रीमती मंजू एस पी जैन परिवार सत्पथ भोपाल, श्रीमती माधुरी महेंद्र जैन परिवार भोपाल, उमेशचंद, संजीव राजीव परिवार भोपाल, एवं श्रीमती रिंकी आशीष मोदी परिवार भोपाल, श्रीमती स्नेहलता जैन मतेश्वरी मनोजजी अशर्फी भोपाल ने प्राप्त किया ।


तदोपरांत विद्वत समागम के रूप में अंर्त राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा विद्वान पण्डित विपिन शास्त्रीपं नागपुर का मूलाचार ग्रन्थ के आधार से व्याख्यान हुये तथा जिनागम में वर्णित चार आभावों का जीवन में प्रयोग शिखाने हमारे खेरागढ बीच में विशेष रूप से पधारें पण्डित अभयजी शास्त्री ने सरल शेली में धर्म लाभ दिया साथ ही युवा रत्न पण्डित श्री मनीष शास्त्री मेरठ ने यह अवसर चुकने जैसा नही विषय से युवा के ह्रदय को झकझोर दिया सोचने पर विवस कर दिया ।
जिनदेशना की समस्त टीम का विराग शास्त्री, अमित शास्त्री, सुदीप शास्त्री, आशुमान शास्त्री, शुभम शास्त्री, आदर्श शास्त्री, अर्पित शास्त्री, सुलभ शास्त्री, नवीन शास्त्री, आगम शास्त्री, अमन शास्त्री काशीराम आयुष शास्त्री आर्जव शास्त्री अभि शास्त्री विशाल शास्त्री आदि अनेक शास्त्री विद्वानों के सहयोग से महती प्रभावना की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811