Let’s travel together.

पंचम जिन देशना यूथ कन्वेन्शन” का शुभारम्भ

0 303

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
श्री कुन्द कुन्द कहान दिगम्बर जैन ट्रस्ट विलेपारला, मुंबई एवं श्री कुन्द कुन्द प्रवचन प्रसारण संस्थान, उज्जैन के तत्वावधान में श्री तीर्थधाम ज्ञानोदय दीवानगंज में भोपाल के माध्यम से “पंचम जिन देशना यूथ कन्वेन्शन” का भव्य शुभारम्भ किया गया। युवा विद्वानों के द्वारा युवा वर्ग की मुख्यता से आयोजन, जिसके अंर्तगत एक अलग अनुभूति के लिये, आध्यात्मिक एहसास के लिये, देव-शारत्र-गुरु भगवंतों की छांव में, कुछ अलग नये अनुभव के लिए, आत्मिक आनंद के वेदन के लिए, आपकी हर समस्या का समाधान आपकी ही भाषा में प्राप्त करने के लिए इस कार्यक्रम का मंगल प्रारम्भ श्री जिनेन्द्र भगवान के प्रक्षालन एवं जिनेन्द्र पूजन के साथ किया गया। साथ ही ध्वजारोहण शोभित जैन (आई ए एस) भोपाल एवं विजय भाई जी दादर, मुंबई के कर कमलों के माध्यम से किया गया। स्वाध्याय भवन का उदघाटन अतुल जी-भावना जी कांकरिया ग्रुप इंदौर ने किया एवं श्री संदेश जैन कटनी ने द्वारा मंच का उदघाटन हुआ।
सभा की गौरवमयी अध्यक्षता श्री सुनीलजी जैन 501 परिवार भोपाल ने की, मुख्य अतिथि श्री विनीजी बडजात्या, समीरभाई मेहता मुंबई, विशिष्ट अतिथि श्री मती वासन्ती बेन शाह मुंबई, अनिलजी पथरिया, के माध्यम से शिविर किट का विमोचन किया गया साथ समस्त मंचस्थ अतिथियों ने ट्रष्ट के अधिष्त्ता पण्डित श्री हेमचंदजी ‘हेम’ द्वारा अनुवाद सम्पादित हुए अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित ‘मोक्षमार्ग प्रकाशक ग्रन्थ’ के तृतीय संस्करण का विमोचन किया गया समस्त अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक जी जैन एवं ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्रजी मोदी, सहसचिव प्रवणजी चौधरी, सह कोषाध्यक्ष श्री आशीषजी मोदी, ट्रस्टी श्री देवेन्द्रजी बडकुल, के माध्मम से तिलक कर के माल्यार्पण द्वारा किया गया मंगलाचरण ज्ञानार्थी आदर्श शास्त्री द्वारा तथा स्वागत नृत्य ज्ञानार्थी दिव्यांश जैन फिरोजाबाद ने किया श्री सुधीरजी जैन कटनी ने आगन्तुक अतिथियों को सम्बोधित करते हुए स्वागत भाषण दिया ।
श्री सुनीलजी सर्राफ सागर ने ट्रस्ट की समस्त संचालित गतिविधियों जानकारी देते हुय महाविद्यालय का परिचय प्रदान किया कार्यक्रम का सफल संचालन जिनदेशना एवं शिविर के निर्देशक विरागजी शास्त्री जबलपुर के द्वारा किया संयोजक अमित जैन अरिहंत ने कार्यक्रम की रूपरेखा दिनचर्या बतलाई जैनदर्शन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शोभितजी ने सभा सम्बोधित किया तथा अध्यक्षीय भाषण के माध्यम से सुनील जी जैन 501 परिवार ने संकुल संचालन करने बालों को साधुबाद दिया एवं खूब खूब अनुमोदना की अंत मे ट्रस्टी श्री चिन्मय जी शास्ती बडकुल द्वारा मंच पर उपस्थित समस्त अतिथिगणों आभार व्यक्त किया, संजय जी शास्त्री एवं अभय जी ने मार्मिक व्याख्यान से युवा का आकर्षित किया डा. मनीषजी शास्त्री, विपिनजी शास्त्री, देश के जाने माने मोटीवेशनल स्पीकर शुध्दातम जी भारिल्ल जयपुर का भी मंगल सान्निध्य प्राप्त होगा । अर्पित शास्त्री आवास प्रमुख ने बताया कि सुबह पूजन, विधान, प्रवचन, दोपहर में विद्वत प्रवचन एवं शाम श्री जिनेन्द्र भक्ति, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाभ प्राप्त होगा । सुलभ शास्त्री, नवीन शास्त्री, आदर्श शास्त्री का एवं समस्त ग्यानार्थीयों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811