Let’s travel together.
Ad

जनपद पंचायत मे बाल संरक्षण समस्याओं की होगी सुनवाई

0 30

 देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

बाल संरक्षण आयोग की विगत महीनो मैं शेष रही सुनवाई जप अंतर्गत आजीविकाभवन मे सुनवाई हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है निराकरण हेतु सुनवाई प्रातः 11 बजे से होगी ।
जानकारी अनुसार बाल संरक्षण आयोग के तहत विगत माहो मे समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किए गए थे इनमे अधिकांश बाल संरक्षण आयोग से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया था ।तथा शिविर समापन होने से कुछ समस्याएं शेष रह गई थीं ।अब इन्हीं शेष रही समस्याओं के निराकरण के लिये जनपद पंचायत अंतर्गत आजिविका भवन मे आज 24 अगस्त को शिविर आयोजित किया जा रहा है ।इस शिविर मे जनपद पंचायत सीईओ बंदु सूर्यवंशी समस्याओं की सुनवाई कर निराकरण करेगीं।इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ।इस संबंध मे आजीविका मिशन विकास खंड प्रबंधक विद्या भूषण पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत जनवरी फरवरी माहो मे बाल संरक्षण आयोग द्वारा विभिन्न स्थानों पर समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर आयोजित किए गये थे इनमे तत्काल समस्याओं का समाधान किया गया था तथा कुछ समस्याओं का निराकरण नही किया जा सका था जो शेष समस्या रही थी उनका निराकरण आज आयोजित शिविर मे किया जायेगा ।सभी आवेदक आज 24 अगस्त प्रातः 11 बजे आजीविका भवन मे शिविर मे पहुंच कर समस्याओं के निराकरण करवाने शिविर मे उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811