रायसेन। भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व की जिला स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें नए सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया
कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, और जिला प्रभारी सुधीर अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, जिला महामंत्री रविंद्र विजयवर्गीय, नेपाल सिंह ठाकुर, पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर रामानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा सहित अन्य पदाधिकारी गण मंचासीन रहे।