रायसेन। जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पवार का भाजपा जिला कार्यालय रायसेन में पहला आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने श्री पवार को शाल और श्रीफल से सम्मानित कर भव्य स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत सिंह मीणा, सहित और कई अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री पवार ने जिले की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की और पार्टी के विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और मेहनत के लिए सराहा और साथ ही स्थानीय मुद्दों पर अपनी दृष्टि साझा की।श्री पवार ने सभी को स्नेहपूर्वक स्वागत के लिए धन्यवाद कहा और जिले के विकास के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राकेश राकेश, तोमर और मंडल अध्यक्ष जीतू शर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टी परिवार के लोग उपस्थित रहे।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन