मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
रायसेन जिले के दीवानगंज के पास भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ग्राम बालमपुर चौक से सीआरपीएफ बी/41 बटालियन द्वारा सहायक कमाण्डेन्ट कुमारी रजितां के नेतृत्व मे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा बालमपुर से ग्राम गीदगढ़ तक निकाली गई। इस दौरान ग्रामीण और स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इस तिरंगा यात्रा में बी/41 बटालियन के द्वारा स्थानीय लोगों एवं आम जनता को जागरूक किया गया ताकि लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को अपने अपने घरों के छतों पर तिरंगा झण्डा लगाकर देश की आजादी का जश्न मनाएं।
बी/41 बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों के साथ-साथ बालमपुर और ग्राम गीदगढ़ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। इस मौके पर सहायक कमांडेंट कुमारी रजितां ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में तिरंगा झण्डा फहराने के लिए जागरूक करना है। जिससे लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा हो सके एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और भी ज्यादा बढ़ सके।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ के अजीत सिंह, महेश्वर साहित्य सीआरपीएफ बी 41 एवं डी 41 के कुल 50 जवान शामिल हुए। वहीं बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं ग्रामीण महिलाएं पुरुष सहित 200 लोग से अधिक मौजूद रहे।
इस दौरान गीदगढ़ के पूर्व सरपंच वृंदावन शर्मा, बालमपुर के पूर्व सरपंच हरी मीणा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।