पार्षद श्रीमति किरण सोनी ने कहा प्रदर्शनी का उद्देश्य उद्देश्य भारत और पाक विभाजन के कारण पीड़ा झेलने वाले परिवारों के संघर्ष और बलिदान को प्रकाश में लाना है
रायसेन । अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र रायसेन आरसेटी में विभाजन बिभिषका दिवस पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर नगरपालिका परिषद की पार्षद श्रीमती किरण सोनी ने किया।
नगरपालिका परिषद की पार्षद श्रीमती किरण सोनी ने कहा भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बताया था कि आज से प्रतिवर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य भारत और पाक विभाजन के कारण पीड़ा झेलने वाले परिवारों के संघर्ष और बलिदान को प्रकाश में लाना है। उन्होंने कहा की इस दिन को इस रूप में मनाए जाने का एक और बहुत ही आवश्यक उद्देश्य है। वो उद्देश्य हमारे भावी पीढ़ियों को इस विभाजन के कारण होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना है। ताकि वे भविष्य में इस देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रख पाएं।
विभाजन के कारण फैली नफरत और हिंसा के विरूद्ध एकता और सद्भावना का संदेश आने वाले दिनों में भी लोगों को देते रहें। श्रीमती सोनी ने कहा की 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में भाजपा 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रही है।1857 से 1947 तक हिंदुस्तान के कई टुकड़े हुए और इस तरह बन गए सात नए देश। 1947 में बना पाकिस्तान भारतवर्ष का पिछले 2500 सालों में एक तरह से 24वां विभाजन था।इसका उद्देश्य भारतीयों को सामाजिक विभाजन, वैमनस्य को दूर करने तथा एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तीकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाना है। इस अवसर पर स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र रायसेन द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण की छात्राओं से भी चर्चा की ।
लीड बैंक आफिसर एच एस सोनीआरसेटी के डायरेक्टर राकेश कुमार भी उपस्थित थे।