Let’s travel together.
Ad

कन्हरा में स्कूल का ताला खोलने व लगाने का काम करते हैं छात्र छात्राए

0 172

बाद में आते हैं और पहले निकल जाते हैं टीचर
बीईओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिश

दिल्ली की घटना से सबक नहीं

सुरेंद्र जैन धरसींवा

लगता है दिल्ली की घटना से शासकीय स्कुलो के शिक्षक शिक्षिकाएं भी कोई सबक नहीं ले रहे हैं तभी तो दिल्ली की घटना के बाद भी कन्हरा गांव में स्कूल खोलने व बन्द करने का काम कोई और नहीं बल्कि स्कूली छात्र छात्राए कर रहे हैं ओर शिक्षक शिक्षिकाएं स्कूल खुलने के बाद आते हैं व बन्द होने के पहले चले जाते हैं ऐंसे में इस बीच यदि कोई अप्रिय घटना घटित हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा यह बड़ा सवाल है।


बुधवार की शाम कन्हरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के सामने से निकलते समय जब इस प्रतिनिधि की नजर गेट पर ताला लगा रहे छात्रों पर पड़ी और आसपास कोई शिक्षक शिक्षिकाएं दिखाई नहीं दिए तब इस प्रतिनिधि ने उन्हें ताला लगाते हुए कैमरे में कैद किया और उनसे चर्चा की छात्रों ने बताया कि स्कूल में ताला वही लगाते हैं टीचरों के बारे में पूंछने पर उन्होंने बताया कि वह तो चले गए स्कूल खोलने को लेकर छात्रों ने बताया चावी एक छात्रा के घर रहती है सुबह वह ताला खोलती है यानी स्कूल खोलने ओर बन्द करने का काम स्कूली छात्र छात्राओं के जिम्मे है जबकि टीचर बच्चो के द्वारा स्कूल खोलने के बाद पहुचते हैं और बन्द होने के पहले चले जाते हैं।
दिल्ली की घटना से सबक नहीं
हाल ही में दिल्ली में हुई घटना से भी कोई सबक नहीं लिया जा रहा है जबकि बारिस के मौसम में गांव में खेत खलिहानों खुले मैदानों के बीच जहां स्कूल स्थित हैं वहां अप्रिय घटनाओं का हमेशा डर बना रहता है कारण यह कि बारिस के समय जहरीले सर्प या गड्डो में पानी भरने से गड्डो का दिखाई न देना एवं बारिस के समय करेंट फैलने का भी खतरा होता है ऐंसे में जिम्मेदारों के बिना छात्र छात्राओं का स्कूल खोलना ओर जिम्मेदारों का बाद में स्कूल आना एवं शाम को जिम्मेदारों का पहले चले जाना व छात्र छात्राओं द्वारा बाद में ताला लगाना खतरों से खाली नहीं यदि ऐंसे में कभी कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो जिम्मेदार कौन होगा यह बड़ा सवाल उठना लाजमी है


बीईओ ने कहा कारण बताओ नोटिश जारी करेंगे

इस प्रतिनिधि ने जब इस मामले में बीईओ धरसींवा एम मिंज से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है आज ही हम वहां के टीचरों को कारण बताओ नोटिश जारी करेंगे और जांच कर समुचित कार्यवाही करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811