विदिशा। शासकीय माध्यमिक विद्यालय लोहांगी में लायंस क्लब विदिशा द्वारा संस्कार कक्षा का शुभारंभ लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य राम प्रकाश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा गणेश सरस्वती जी की पूजा अर्चन की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सस्वर सरस्वती वंदना हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्कार कक्षा प्रभारी एक्टिविटी चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने उपस्थित सभी लायंस पदाधिकारीयों का परिचय देते हुए संस्कार कक्षा से सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को अवगत कराया। जिससे सभी विद्यार्थियों में रुुुचि देखी गई एवं जानकारी से संतुष्ट नजर आए।
अध्यक्षीय उदबोधन में अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने लायंस क्लब के बारे में जानकारी देते हुए सभी को क्लब की गरिमा से अवगत कराते हुए आपने बताया कि क्लब 208 देशों में 14 लाख मेंबर्स के साथ सेवाकार्य कर रहा है। जिसका एकमात्र उद्देश्य पीडि़त मानव की सेवा करना है। आपने माता-पिता एवं शिक्षकों के चरण स्पर्श संस्कार पर भी प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य राम प्रकाश गुप्ता ने समय प्रबंधन पर वक्तव्य देते हुए छात्र-छात्राओं को समय पर जागना, सोना, पढ़ना, लिखना आदि के महत्व के बारे में बताते हुए सार गर्भित जानकारी प्रदान की। सत संगति के बारे में छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्लब एडमिनिस्ट्रेटर एमजेएफ इंजीनियर लायन अजय साहू ने क्लब अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया एवं सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी दिया गया । साथ ही अपने वक्तव्य में आपने छात्र-छात्राओं को क्लब द्वारा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार मदद करने की बात कही।
क्लब की ओर से आभार व्यक्त लायंस क्लब कोषाध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा ने समय प्रबंधन पर शानदार वक्तव्य देते हुए क्लब की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया एवं संस्था की ओर से प्रधानाध्यापक अखिलेश श्रीवास्तव द्वारा संस्कार कक्षा लगाने के लिए लायंस क्लब विदिशा का आभार माना।
इस अवसर पर लायन अरुण कुमार सोनी, लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, लायन अजय साहू, लायन शाश्वत शर्मा, लायन प्रीतम सिंह, सीएसी रामकुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक अखिलेश श्रीवास्तव, शिक्षिका सुलेखा शर्मा, राम सिंह आदि उपस्थित थे।