समय रहते भ्रष्टाचारी उदयपुरा विधानसभा छोड़ दें या कार्यवाही के लिए तैयार रहें-नरेंद्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री
भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल
मूंग तुलाई सेंटरों पर भ्र्ष्टाचार और किसानों की शिकायत मिलने से नाराज हे राज्यमंत्री
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
निराला साहित्य जनकल्याण समिति के द्वारा आयोजित वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बिदुआ के जन्मदिवस सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन नगर में अयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल हुए जहां पर मंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए फिर एक बार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कढी कार्रवाई की बात कही।
उन्होंने कहा कि मेरी विधान सभा के सभी किसान मेरा परिवार है और उन के साथ में हमेशा खड़ा हूं जिन लोगों ने किसानों के साथ भ्रष्टाचार किया है और गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है वह नहीं बचेंगे ऐसे लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज के साथ-साथ संपत्ति की जांच होगी और जेल जाना होगा। हिदायत देते हुए मंत्री ने कहा कि समय रहते भ्रष्टाचारी उदयपुरा विधानसभा छोड़ दें या कार्यवाही के लिए तैयार रहें देखा जा रहा है क्षेत्र में अन्नदाता के साथ किस तरह छल कपट और और बेईमानी की जा रही है। अब भ्रष्टाचारी किसी की भी शरण में चले जाएं बचना मुश्किल हे।
पूर्व में किसानों को मूंग तुलाई केंद्रो पर हों रही समस्या की शिकायत मिल रही थी जिस पर मंत्री ने तुलाई केंद्रो के वेयर हाउसो में पहुंच कर जांच की तो तुलाई केंद्रों पर अनियमितताएं पाई गई जिसे लेकर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।