सुरेंद्र जैन धरसीवा
मांढर शराब भट्टी के समीप खेत मे अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई सूचना मिलते ही विधानसभा पुलिस मौके पर पहुची प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का स्पष्ट होने से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई..शव की पहचान मांढर से लगे ग्राम गिरौद निवासी नितेश पटेल के रूप में होने के बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की जिसमे पुलिस को सफलता मिली. इस मामले में पुलिस को संदेहियों से पूंछताछ में अहम सुराग मिले है और जल्द ही हत्या का खुलासा हो सकता है.हत्या में करीब आधा दर्जन हत्यारो के सामिल होने की आशंका है.यहां यह बताना लाजमी होगा कि मांढर शराब दुकान के आसपास अक्सर आपराधिक वारदाते होती रहती हैं।