रामभरोस विश्वकर्मा,मंडीदीप रायसेन
थाना सतलापुर के द्वारा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण दिनांक 24/07/2024 को फरियादी अशोक कुमार तंवर पिता श्री नेहपाल सिंह तंवर निवासी एल्फा फार्म एयरपोर्ट कालोनी के पास भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 22.7.24 की दरम्यानी रात उनकी लिपिका प्रिंटर्स कंपनी परिसर राहुल नगर थाना सतलापुर से महिन्द्रा मेक्सिमो लोडिंग आटो क्र. MP-09LP2348 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना सतलापुर में अपराध क्र. 283/24 धारा-303(2) BNS का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन व एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराना के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतलापुर निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर व उनकी टीम को सतलापुर क्षेत्र से चोरी हुई महिन्द्रा मेक्सिमो लोडिंग आटो क्र MP-09LP2348 की अज्ञात आरोपी व माल मशरुका की तलाश पतारसी प्रारम्भ की गई।
विवेचना के दौरान चोरी गई महिन्द्रा मेक्सिमो लोडिंग आटो क्र. MP-09LP2348 की बरामदगी एवं अज्ञात चोरों की घर पकड़ हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास CCTV फुटेज खगांले गये। CCTV फुटेज में दिख रहे दो संदेहियों को मुखबिर सूचना पर दिनांक 24/07/2024 को जिला विदिशा के अहमदपुर विदिशा मार्ग के ग्राम हसुआ तिराहे से पकड़ा जिन्होंने पूछताछ पर उक्त लोडिग आटो चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी की गयी महिन्द्रा मेक्सिमो लोडिंग आटो क्र MP- 09LP23-48 कीमती 390000 रुपये का मशरुका जब्त किया तथा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय गौहरगंज पेश किया है जिन्हे न्यायालय के आदेश से उपजेल गौहरगंज भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपीगण
1-गोलु उर्फ जमनाप्रसाद कुशवाह पिता कल्याणसिह कुशवाह उम्र 26 साल नि. आचार्य कालोनी थाना देहात सिविल लाईन जिला विदिशा
2- उदयसिह पिता गप्पुलाल लोधी उम्र 30 साल नि. ग्राम हसुआ थाना देहात सिविल लाईन जिला विदिशा
इनकी रही सराहनीय भूमिका :-
आरोपीगणो को पकड़ने एवं माल बरामद करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रआर सुनील बर्डे, प्रधान आरक्षक सुनील लोधी, सउनि सुरेन्द्रसिह (सायबर सेल रायसेन) की अहम भूमिका रही।