Let’s travel together.

कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश

0 320

सुरेंद्र जैन धरसींवा

तीन दिन तीन रात खाने को न चारा न भूसा न पीने को पानी न बारिस से बचने छत न ही बैठने सूखी जमीन ऐंसे हालात के बीच कांजी हाउस में लगभग सौ गौवंश बन्द रहे हालांकि समय रहते गौसेवकों के सक्रिय होने से उन्हें निकाल तो दिया लेकिन इन तीन दिनों में यदि गौवंश की भूख से मौत होती तो जिम्मेदार कौन होता यह बड़ा सवाल उठने लगा है।

यह पूरा मामला है तिल्दा के निनवा गांव का।फसलों को गौवंश से बचाने गांव की सड़कों पर घूमने वाले ग्रामीणों के करीब सौ गौवंश को तीन दिन पहले ग्राम पंचायत ने कांजी हाउस मे रखा लेकिन उन गौवंश को न तो पीने को पानी रखा न ही उन्हें खाने चारा या भूसा डाला गया जिसके चलते वह भूख से तड़प रही थी.

श्रीराम गौसेवा संगठन से जुड़े गौसेवको को जैंसे ही इसकी खबर लगी उन्होंने एसडीएम तिल्दा को अवगत कराया तब शुक्रवार की शाम पशु चिकित्सक निनवा पहुँचे मौके पर कांजी हाउस के अंदर कीचड़ ओर पानी भरा था गौवंश को बैठने सूखी जमीन तक नहीं थी.अंततः सारे गौवंश को कांजी हाउस से छोड़ा गया.एसडीएम तिल्दा से उनके नम्बर पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पशु चिकिस्को को मौके पर भेजकर गौवंश के चारा पानी की व्यवस्था कराई गई सभी गौवंश गांव के लोगो के ही हैं सभी गौवंश मालिको की सहमति से ही उन्हें एक जगह रखा गया था सूचना पर सभी को छुड़वा दिया है जिनके गौवंश हैं वह खुद अपने गौवंश को रखेंगे।

ये केंसी निर्दयता
इस संबन्ध में सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी वर्मा से उनके मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ पचास रुपये के हिसाब से किसान गौवंश के दाना पानी को देंगे यह तय हुआ और गौवंश को रखा गया लेकिन किसी ने पैसे नहीं दिए उनसे जितना हो सका उतना चारा उन्होंने गौवंश को दिया.

इधर एसडीएम प्रकाश टण्डन ने कहा कि गांव के लोगो ने ही अपनी व्यवस्था के तहत गौवंश को रखा था सूचना मिलने पर पशु चिकित्सको की टीम भेजकर गौवंश को वहां से छुड़वा दिया है.

पशु चिकिसक ने बताया कि गौवंश कीचड़ पानी मे था चारा भी नहीं था हालांकि गौवंश स्वस्थ्य पाए गए सभी गौवंश मालिको से उनके गौवंश की सेवा स्वयं करने बोला गया है.अब सवाल यह उठता है कि सौ से अधिक गौवंश को जिस तरह रखा गया उससे यदि कोई अनहोनी होती तो जिम्मेदार कौन होता ओर क्या इस तरह गौवंश को रखना चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811