Let’s travel together.
Ad

जिला भाजपा कार्यालय में सोशल मीडिया और आईटी सेल की बैठक संपन्न

0 85

-जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को दी नई दिशा और प्रोत्साहन

रायसेन। जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को सोशल मीडिया एवं आईटी सेल की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने की। बैठक में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों – सांची, भोजपुर, उदयपुरा और सिलवानी से जुड़े सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


बैठक की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि इनकी कड़ी मेहनत से पिछले विधानसभा चुनाव और वर्तमान लोकसभा चुनाव में पार्टी की महत्वपूर्ण जीत संभव हो सकी है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाने का आह्वान किया और कहा कि दिए गए 100% लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करें।


श्री शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। जो भी कार्यकर्ता 100% लक्ष्य प्राप्त करेगा, उसे पार्टी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।” बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आईटी सेल के जिला संयोजक ब्रज विश्वकर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर जिला भाजपा के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें उपाध्यक्ष राकेश तोमर, कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, सी.एल. गौर, देवेंद्र बघेल, पंकज कोठरी, संजय राठौर, राजेश लोधी, मंगल चौधरी, देवेंद्र रघुवंशी, पुरुषोत्तम सोनी, अजीम शाह, और उदयभान सिंह राजपूत शामिल थे। सभी ने अपने विचार साझा किए और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे बैठक की सफलता सुनिश्चित हो सकी।
बैठक के दौरान, कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और आगामी रणनीतियों पर अपने सुझाव दिए। श्री राकेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। बैठक के अंत में सभी ने संगठन की एकजुटता और समर्पण को बनाए रखने का संकल्प लिया, जिससे आगामी चुनावों में भी सफलता प्राप्त हो सके।

न्यूज़ सोर्स-  हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811