Let’s travel together.

30 घंटे के शॉर्ट टर्म कोर्स घरेलू विद्युतद्वेता का समापन

0 56

बड़वानी। शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के भौतिक विभाग द्वारा 30 घंटे के शॉर्ट टर्म कोर्स घरेलू विद्युतद्वेता (डोमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन) का समापन किया गया।

भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ श्याम नाईक ने बताया कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को घरेलू विद्युत उपकरणों की कार्य प्रणाली तथा रिपेयरिंग के बारे में सिखाया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश वर्मा, विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ वीणा सत्य, भौतिकविद तथा समाजसेवी डॉ ओ पी खंडेलवाल उपस्थित थे । मुख्य अतिथि डॉ ओ पी खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को भौतिकी में अवसरों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा की विद्यार्थियों को किसी अपने आसपास की घटनाओं के बारे में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए विचार करना चाहिए। इस अवसर पर इसी सत्र में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की प्रावीण्य सूची में छठा स्थान प्राप्त करने के लिये एमएससी भौतिकी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा बबीता सस्त्या का सम्मान तथा उत्साहवर्धन भी किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन प्रो अर्पिता पटेल ने तथा आभार प्रो सपना तिवारी व्यक्त किया । इस अवसर पर भौतिक विभाग के डॉ कपिल अहीरे, डॉ कानू बडोले, श्री दिनेश नरगावे आदि उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811