बड़वानी। शहीद भीमानायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के भौतिक विभाग द्वारा 30 घंटे के शॉर्ट टर्म कोर्स घरेलू विद्युतद्वेता (डोमेस्टिक इलेक्ट्रीशियन) का समापन किया गया।
भौतिक विभागाध्यक्ष डॉ श्याम नाईक ने बताया कि इस कोर्स में विद्यार्थियों को घरेलू विद्युत उपकरणों की कार्य प्रणाली तथा रिपेयरिंग के बारे में सिखाया गया था। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश वर्मा, विज्ञान संकाय अध्यक्ष डॉ वीणा सत्य, भौतिकविद तथा समाजसेवी डॉ ओ पी खंडेलवाल उपस्थित थे । मुख्य अतिथि डॉ ओ पी खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को भौतिकी में अवसरों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा की विद्यार्थियों को किसी अपने आसपास की घटनाओं के बारे में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए विचार करना चाहिए। इस अवसर पर इसी सत्र में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की प्रावीण्य सूची में छठा स्थान प्राप्त करने के लिये एमएससी भौतिकी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा बबीता सस्त्या का सम्मान तथा उत्साहवर्धन भी किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रो अर्पिता पटेल ने तथा आभार प्रो सपना तिवारी व्यक्त किया । इस अवसर पर भौतिक विभाग के डॉ कपिल अहीरे, डॉ कानू बडोले, श्री दिनेश नरगावे आदि उपस्थित थे ।